उत्तर प्रदेश: खाद्य पदार्थों में मिलावट के एक चौंकाने वाले मामले में बुलंदशहर के एक व्यापारी अजय अग्रवाल को महज एक लीटर केमिकल का इस्तेमाल करके 500 लीटर नकली दूध बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अग्रवाल ट्रेडर्स के मालिक अजय अग्रवाल को बुलंदशहर में भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) द्वारा उनकी दुकान और भंडारण सुविधाओं पर छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने खुलासा किया कि अजय अग्रवाल लगभग दो दशकों से हानिकारक केमिकल का उपयोग करके सिंथेटिक दूध और पनीर बेच रहा था।
आपको बता दें अजय अग्रवाल की फैक्ट्री से 21700 Kg केमिकल बरामद हुआ है और एक किलो केमिकल से 500 लीटर दूध तैयार किया जा सकता है। एक करोड़ आठ लाख पचास हज़ार लीटर (10850000) दूध तैयार होगा। कल्पना से बाहर है कि इस एक शहर में कितने ऐसे कारोबारी बैठे हैं जबकि देश भर में कोई दो हज़ार शहर हैं। यह केमिकल चीन से आता है और हमारे देश के लोगों की नसों में कैंसर बनकर दौड़ रहा है।सरकार को जनता से जुड़े इस गंभीर मुद्दे पर सख़्त कदम उठाने चाहिए ताकि ऐसे लोग जनता की जान से खिलवाड़ न कर सके।