हरियाणा BJP चीफ और सिंगर रॉकी के ख़िलाफ़ गैंगरेप में हुई एफआईआर दर्ज

पंचकूला: हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली (61) और सिंगर रॉकी मित्तल के ख़िलाफ़ गैंगरेप की एफआईआर दर्ज हुई है। यह केस हिमाचल के कसौली पुलिस थाने में 13 दिसंबर 2024 को दर्ज हुआ था और इसकी जानकारी अब सार्वजनिक हुई है। दिल्ली की रहने वाली महिला का आरोप है कि उसके साथ कसौली के होटल में जबरन शराब पिलाकर रेप किया गया। इसके लिए रॉकी मित्तल ने उसे अपनी एल्बम में एक्ट्रेस बनाने और बड़ौली ने सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दिया। रेप के बाद उसे डरा-धमकाकर कमरे से बाहर निकाल दिया और उसकी अश्लील फोटो और वीडियो भी बनाई गईं। इसके बाद पंचकूला में उसे केस में फंसाने की भी कोशिश की गई।

पीड़ित महिला की शिकायत के मुताबिक, वो अपने बॉस और एक महिला दोस्त के साथ कसौली के एक होटल में ठहरी हुई थी। 3 जुलाई, 2023 को वहां उसकी मुलाकात हरियाणा बीजेपी चीफ मोहनलाल बडोली और सिंगर जय भगवान उर्फ रॉकी से हुई। दोनों ने पीड़िता को अपने रसूख और पहुंच से अवगत कराते हुए सरकारी नौकरी दिलाने और हिरोइन बनाने का झांसा दिया। पीड़िता जब उनके प्रभाव में आई गई, तो उन लोगों ने उसे शराब पीने के लिए मजबूर किया। पीड़िता के मना करने पर उसके साथ गैंगरेप किया गया और इतना ही नहीं आरोपियों ने अपने कुकृत्य का वीडियो भी बना लिया। उसे वायरल करने की धमकी देकर उसे चुप रहने के लिए कहा गया। उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई।

दो महीने पहले पीड़िता को पंचकूला में रॉकी के घर बुलाया गया। बड़ौली और रॉकी पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 376डी और 506 लगाई है। इस बारे में डीएसपी परवाणू मेहर पंवर ने कहा कि बड़ौली और सिंगर मित्तल से पुलिस पूछताछ भी कर चुकी है। महिला ने कहा है कि उनका यौन शोषण कसौली में हुआ है। मामले की जाँच कर रहे कसौली थाने के जाँच अधिकारी सब इंस्पेक्टर धनवीर सिंह ने कहा कि इस केस की जाँच की जा रही है।

अन्य खबरें