दिल्ली में भाजपा के चारों इंजन हुए फेल : आप

नई दिल्ली, (एजेंसी) दिल्ली की स्कूलों को लगातार मिल रहीं बम की धमकियों के बीच पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चिंता जताई है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल से बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये चार इंजन वाल सरकारें पूरी तरह से फेल हो चुकी हैं। बता दें कि सोमवार को तीन स्कूलों और आज एक स्कूल और डीयू के एक कॉलेज को बम से उडा़ने की धमकी मिली थी। दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि दिल्ली में ये क्या हो रहा है? कल दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली और आज एक स्कूल और कॉलेज को धमकी मिली है। बच्चे डरे हुए हैं, अभिभावक बेहद चिंतित हैं। BJP की चार-चार इंजन वाली सरकारें पूरी तरह से फ़ेल हो चुकी हैं।

दिल्ली के द्वारका इलाके में स्थित सेंट थॉमस स्कूल और दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। दिल्ली पुलिस के अनुसार, यह धमकी मेल के जरिए दी गई थी। पुलिस की बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड, दिल्ली अग्निशमन दल और स्पेशल स्टाफ की टीम मौके पर मौजूद है। सेंट थॉमस स्कूल और सेंट स्टीफंस कॉलेज को खाली करा लिया गया है। अब तक पुलिस को दोनों में से किसी भी जगह पर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। तीन स्कूलों को भी मिली थी बम वाली धमकी दिल्ली पुलिस के मुताबिक, चाणक्यपुरी के नेवी स्कूल, द्वारका के सीआरपीएफ स्कूल और रोहिणी के एक स्कूल में ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली थी। कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी।

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 8 बजे प्रशांत विहार और द्वारका सेक्टर 16 के सीआरपीएफ स्कूलों के साथ-साथ चाणक्यपुरी के एक अन्य स्कूल से बम की धमकियों के संबंध में पुलिस को फोन आए थे। मौके पर बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड के साथ पुलिस भी पहुंची थी,लेकिन कुछ संदिग्ध नहीं मिला था।

अन्य खबरें