स्पेन सरकार की लापरवाही, बाढ़ से मरने वालों की संख्या पहुँची 200 के पार

स्पेन: बाढ़ में मरने वालो में ज़्यादातर मौतें वैलेंसिया इलाक़े से सामने आई हैं। हालांकि अभी भी मरने वालों की संख्या में इज़ाफ़े की आशंका जताई जा रही है। स्पेन के निवासियों का ऐसा भी कहना है कि अगर सरकार ने उनको बाढ़ के ख़तरे के बारे में पहले से आगाह किया होता तो इतनी तबाही ना हुई होती। स्पेन के वैलेंसिया के अल्दाइया शहर में रहने वाले जुआन गोंज़ालेज़ ने पत्रकारों को बताया की यह नुक़सान विनाशकारी है। यह एक ऐसा इलाक़ा है जहां अचानक से बाढ़ आने की आशंका बनी रहती है। यह बहुत ही ख़राब स्थिति है कि हमारी सरकार ने इससे बचने के लिए कुछ नहीं किया। एक और स्थानीय नागरिक का कहना था कि हम जिस फ़्लैट में रहते हैं वह पूरी तरह से पानी में डूब गया है और मुझे अपनी पत्नी और बच्चों समेत अपने माता-पिता के घर में रहना पड़ रहा है। स्पेन में अभी लगातार भारी बारिश होने की आशंका जताई जा रही है।