नई दिल्ली: इसराइल और हमास के बीच समझौते पर क़तर ने अपना हाथ पीछे हटाते हुए कहा कि हम तब अपना काम फिर से शुरू करेंगे जब इसराइल और हमास समझौते के बातचीत पर अपनी इच्छाएं ज़ाहिर करेंगे।
क़तर ने अपना यह फ़ैसला ऐसे समय पर लिया है जब अमेरिका के अधिकारियों ने कथित तौर पर कहा कि अमेरिका अब क़तर में हमास के प्रतिनिधियों की मौजूदगी को स्वीकार नहीं करेगा।
अमेरिका ने आरोप लगाया कि ग़ज़ा में चल रहे युद्ध को ख़त्म करने के ताज़ा प्रस्तावों को हमास ने ठुकरा दिया है। वहीं क़तर ने कहा कि उसने मध्यस्थ की भूमिका से अपने आप को अलग कर लिया है और साथ ही यह भी कहा कि दोहा में हमास का राजनीतिक कार्यालय अब अपने उद्देश्य को पूरा नहीं कर रहा है जो कि ग़लत है।