आम आदमी पार्टी की पहली कैंडिडेट लिस्ट जारी, बीजेपी से रहेगा सीधा मुक़ाबला

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव की अब तक मुनादी नहीं हुई है मगर चुनावी शंखनाद से पहले आम आदमी पार्टी ने अपने पत्ते खोल दिए हैं। चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले ही आम आदमी पार्टी की पहली कैंडिडेट लिस्ट आ गई है। अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। आम आदमी पार्टी की पहली कैंडिडेट लिस्ट में 11 उम्मीदवार हैं। इसमें दिलचस्प बात यह है कि अभी तक दिल्ली चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान नहीं किया है लेकिन दिल्ली में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होंगे।


आम आदमी पार्टी की पहली कैंडिडेट लिस्ट में 11 उम्मीदवारों के नाम हैं। आइए जानते है दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कहाँ से किसे टिकट दिया गया है। छतरपुर से ब्रह्मा सिंह तंवर, किराड़ी से अनिल झा, विश्वास नगर से दीपक सिंघला, रोहतास नगर से सरिता सिंह, लक्ष्मी नगर से बीबी त्यागी, बदरपुर से राम सिंह नेता जी, सीलमपुर से जुबैर चौधरी, सीमापुरी से वीर सिंह धींगान, धोंडा से गौरव शर्मा, करावल नगर से मनोज त्यागी, मटियाला से सोमेश शौकीन के नाम शामिल है।


आम आदमी पार्टी की इस कैंडिडेट लिस्ट में भाजपा से आए नेता को भी टिकट मिला है. किराड़ी से ऋतुराज झा का टिकट कट गया है और यहां बीजेपी से आए अनिल झा को आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। वहीं मटियाला सीट पर गुलाब सिंह यादव का टिकट काटकर कांग्रेस से आए सोमेश शौकीन को टिकट दिया गया है। सीलमपुर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के मौजूदा विधायक अब्दुल रहमान का पार्टी ने टिकट काट दिया है। हाल ही में कांग्रेस से आम आदमी पार्टी में शामिल हुए जुबेर चौधरी को अब आम आदमी पार्टी ने सीलमपुर विधानसभा से उम्मीदवार घोषित किया है। हाल ही में कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए वीर सिंह धींगन को आम आदमी पार्टी ने सीमापुरी विधानसभा से उम्मीदवार घोषित किया। पूर्व मंत्री और विधायक राजेंद्र पाल गौतम सीमापुरी विधानसभा से AAP के विधायक थे और कुछ महीने पहले उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन कर ली थी।