इंटरनेशनल डेस्क: गौतम अडानी पर अमेरिका में 21 अरब रुपये की रिश्वत के आरोप लगने के बाद विपक्ष के नेता राहुल गाँधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार से अडानी को अरेस्ट करने की मांग की है। गाँधी ने गौतम अडानी पर लगे आरोप के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल खड़ा किया कि अडानी जी फ्री कैसे घूम रहे हैं? इसीलिए हम लोग यह सवाल लगातार उठा रहे हैं और अभी तक अडानी पर जाँच नहीं की गई है, क्यों सरकार उनको बचा रही है। राहुल ने कहा कि अमेरिका में अडानी पर जाँच से यह साबित हो गया है कि उन्होंने भारतीय कानून को तोड़ा है। राहुल ने आरोप लगाया कि हिंदुस्तान में अडानी जी का कुछ नहीं किया जा सकता है। मुख्यमंत्री 10-15 करोड़ के लिए जेल के अंदर चले जाते हैं लेकिन अडानी खुलेआम बाहर घूम रहे हैं। हम सरकार से उनकी गिरफ्तारी की माँग कर रहे हैं।
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान न केवल गौतम अडानी पर बल्कि सेबी की प्रमुख माधबी पुरी बुच पर भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हमने पहले ही कहा था कि वह इन घोटालों की किंगपीन हैं। माधबी बुच गौतम अडानी की शेयर प्राइस को कंट्रोल करती हैं। उनको वहाँ से हटाना चाहिए नहीं तो आने वाले समय में केवल बड़े इन्वेस्टर ही बच पाएंगे, रिटेल इन्वेस्टर खत्म हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि विपक्ष का नेता होने के नाते मेरा काम आपको बचाने का है और मैं वही करना चाहता हूँ।
आपको बता दें अमेरिका में आडाणी ग्रुप को तगड़ा झटका लगा है। अमेरिका में गौतम अडानी सहित 7 लोगों पर 2 बिलियन डॉलर की धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी के आरोप लगे हैं। उनकी मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। खबर यह है कि इन्होंने सौर ऊर्जा के कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए भारतीय सरकारी अधिकारियों को 250 मिलियन डॉलर (करीब 21 अरब रुपये) से अधिक घुस देने का वादा किया था। वहीं दूसरी ओर विपक्ष ने सरकार पर हमला बोल दिया है। जिस दिन आडाणी ग्रुप पर अमेरिका में रिश्वतखोरी मामले में आरोप लगा था उसी दिन उन्होंने ग्रीन एनर्जी में निवेश को लेकर बधाई दी थी।