राजधानी में बढ़ते अपराधों से ग्रहमंत्री नाराज़, पुलिस आयुक्त की ज़िम्मेदारी क़ानून व्यवस्था बनाए रखे

नई दिल्ली: दिल्ली में लगातार बढ़ते अपराधों को लेकर केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने अपनी नाराजगी ज़ाहिर की है। उन्होंने पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा को तलब करके कहा कि कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी आपकी है और इसमें किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं चल सकती। दिल्ली में आए दिन हो रहीं हत्या, लूट, बलात्कार और झपटमारी जैसे अपराधों की बड़ी-बड़ी वारदातों के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस के साथ गृह मंत्रालय में बैठक कर राजधानी दिल्ली में कानून-व्यवस्था की समीक्षा की।


सिक्योरिटी रिव्यू में गृह मंत्री ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा को साफतौर पर निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी आपकी और पूरी दिल्ली पुलिस की है कि दिल्ली पुलिस को देखकर दिल्ली के लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस करें। पुलिस को देखकर दिल्ली वालों में सुरक्षा का भाव आना चाहिए और अपराधियों में भय और डर का भाव होना चाहिए और ऐसा नहीं कि दिल्ली पुलिस को देखकर लोग डरें और गैंगस्टर और बदमाश खुलेआम वारदात करते रहें।


मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि सिक्योरिटी रिव्यू में गृह मंत्री शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिया कि यह साफ है कि अपराध के ख़िलाफ़ केंद्र सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति है। इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसलिए दिल्ली की कानून-व्यवस्था ऐसी होनी चाहिए, जिसमें दिल्लीवासी अपने आप को सुरक्षित महसूस करें, उनमें अपराध और अपराधियों के डर का कोई माहौल ना हो। हर एक दिल्ली वाला खुद को पूर्ण रूप से सुरक्षित महसूस करे। यह जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस कमिश्नर के साथ ही पूरी दिल्ली पुलिस की भी है। इसके लिए दिल्ली पुलिस के हर कर्मचारी की यह व्यक्तिगत जवाबदेही बनती है। उन्होंने लोगों की सुरक्षा पर जोर देते हुए कहा कि इसके लिए कुछ अहम क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाने की जरूरत महसूस की जा रही है। इसके लिए विशेष कार्य योजना तैयार कर विशेष अभियान चलाए जाने चाहिए, जिसका असर भी लोगों में सकारात्मक रूप से दिखाई दे। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस की प्राथमिकता दिल्ली में अपराध और अपराधियों को कंट्रोल करना तो है ही साथ ही बच्चों, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा को भी दिल्ली पुलिस प्राथमिकता दे।

अन्य खबरें