रेलवे स्टेशन पर इतने बड़े हादसे के बाद भी नहीं रुक रही भीड़

नई दिल्ली: रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद लोग अब भी कोई सबक लेते नजर नहीं आ रहे हैं। स्टेशन पर अभी लोगों की खचाखच भीड़ है और ट्रेनों पर चढ़ने के लिए धक्का मुक्की तक हो रही है। इसके अलावा कई लोगों को इमरजेंसी खिड़की से अंदर जाते हुए भी देखा जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हादसे के एक दिन बाद यानी आज प्लैटफॉर्म नंबर 16 पर जैसे ही बिहार संपर्क क्रांति आई, लोग एक बार फिर ट्रेन में चढ़ने की जद्दोजहद करने लगे। कुछ लोगों ने भारी-भारी सामान अपने सिर पर रख लिए तो कई लोग इमरजेंसी खिड़की के जरिए अंदर जाने की कोशिश करने लगे। यह जगह उस हादसे वाली जगह से ज्यादा दूर नहीं है जिसने 18 जिदंगियां निगल ली।

महाकुंभ जाने के लिए निकले यात्री नई दिल्ली स्टेशन पहुंचे। लेकिन रात 8 बजे से 9 बजे के बीच ऐसी भगदड़ मची की 18 लोग अपनी जान गंवा बैठे। इसमें कई बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इस दौरान भीड़ इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि लोगों को सांस लेने में भी मुश्किल होने लगी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भीड़ इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि ट्रेन में घुसने की कोशिश में लोग एक दूसरे को मारने लगे और एक दूसरे पर चढ़कर जाने लगे। जो लोग गिर गए वह दोबारा उठ नहीं पाए। हालांकि कई लोग एक दूसरे को बचाते भी नजर आए।


हादसे के एक दिन बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की तरह ही पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का भी यही हाल देखने को मिला यहाँ पर भी भीड़ में कोई कमी नजर नहीं आ रही। लोगो की माने तो वह रेलवे के इंतज़ाम से निराश और ग़ुस्से में है।