भारतीय टीम को टेस्ट मैच में न्यूज़ीलैंड से मिली शर्मनाक हार

खेल डेस्क: न्यूज़ीलैंड ने इस टेस्ट सिरीज़ को 3-0 से अपने नाम किया है। टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत को जीतने के लिए 148 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन भारतीय बल्लेबाज़ इसे हासिल करने में नाक़ाम रहे। भारतीय टीम महज़ 121 रन पर ही ऑल आउट हो गई और न्यूज़ीलैंड ने तीसरा टेस्ट मैच 25 रनों से जीत लिया। भारत को घरेलू ज़मीन पर पहली बार तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। भारतीय बल्लेबाज़ी का हाल इतना ख़राब रहा कि आठ बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी ना छू सके। सबसे ज्यादा रन ऋषभ पंत ने जुझारू अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 64 रन बनाए। ऋषभ के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज़्यादा 11 रन बनाए। न्यूज़ीलैंड के लिए एजाज़ पटेल ने सबसे ज़्यादा छह विकेट लिए। इस मैच में न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया था। अपनी पहली पारी में न्यूज़ीलैंड ने 235 रन बनाए थे।

भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 263 रन बनाए थे. जबकि न्यूज़ीलैंड की टीम दूसरी पारी में 174 रन ही बना सकी थी।भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने दोनों ही पारियों में पांच-पांच विकेट लिए थे। भारत को बेंगलुरु और पुणे टेस्ट मैच में भी हार मिली थी। बेंगलुरु टेस्ट मैच में भारत को आठ विकेट से और पुणे टेस्ट मैच में 113 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। भारत को 12 साल बाद घरेलू ज़मीन पर शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है।