अरविंद केजरीवाल निश्चित तौर पर भगवान हैं: अवध ओझा

नई दिल्ली: राजनीति में उतरे मशहूर शिक्षक अवध ओझा ने आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को भगवान बता दिया है। पटपड़गंज सीट से 'आप' के उम्मीदवार अवध ओझा ने केजरीवाल को कृष्ण का अवतार बताया और कहा कि समाज के कंस उनके पीछे पड़ गए हैं। उन्होंने कहा कि समाज के कंस नहीं चाहते कि कोई गरीबों के लिए काम करे। ओझा ने कहा कि लोग केजरीवाल के पीछे इसलिए पड़े हैं कि कहीं वो 2029 में प्रधानमंत्री ना बन जाए।


अवध ओझा ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में यह बयान दिया जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। ओझा ने कहा अरविंद केजरीवाल जी निश्चित तौर पर भगवान हैं और मैं तो कह ही चुका हूं कि कृष्ण के अवतार हैं। जब भी कोई व्यक्ति समाज बदलने की कोशिश करता है और जब भी कोई व्यक्ति गरीबों का मसीहा बनने की कोशिश करता है तो समाज के कंस उसके पीछे पड़ जाते हैं। नहीं तो भगवान कृष्ण जेल में कैसे पैदा होते। देवकी और वासुदेव ने क्या बिगाड़ा था। समाज के कंस नहीं चाहते कि कोई गरीबों के लिए काम करे, मजलूमों के लिए काम करे और सताए हुए लोगों के लिए काम करे।


अवध ओझा ने कहा कि केजरीवाल दूरदर्शी हैं और उनमें भगवान के लक्षण हैं। उन्होंने कहा दिल्ली की जो स्थिति है वह पूरे भारत के लिए उदहारण बनती जा रही है। सबकी हालत खराब है कि 2029 में कहीं केजरीवाल प्रधानमंत्री ना बन जाएं। निश्चित तौर पर लोग उनके पीछे पड़े हुए हैं। वो बिल्कुल भगवान हैं एकदम मैं तो कहता हूँ वो भगवान हैं शिक्षा फ्री कर दी। आज मैंने अखबार में पढ़ा कि एक व्यक्ति माँ को घर में बंद करके उज्जैन चला गया, उसकी भूख से मौत हो गई। उनको पता है कि आज के दौर में बुजुर्ग बीमार हुए तो उनकी सेवा करने वाला कोई नहीं। कितनी दूरदर्शिता की बात है यह। यह भगवान के ही लक्षण हैं स्वभाविक तौर पर भगवान के लक्षण हैं।


वही दूसरी ओर भाजपा ने अवध ओझा के इस बयान पर आपत्ति जाहिर करते हुए इसे हिंदुओं की आस्था के साथ मजाक बताया है । दिल्ली भाजपा की प्रवक्ता प्रीति अग्रवाल ने एक्स पर लिखाा है आम आदमी पार्टी नेता द्वारा भ्रष्ट केजरीवाल को श्री कृष्ण जी जैसा बताया जाना शर्मनाक और अस्वीकार्य है। आम आदमी पार्टी हिंदुओं की आस्था का मजाक बनाने से कभी नहीं कतराती है।