नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक कार ड्राइवर की जानलेवा करतूत सामने आई है। घटना के वायरल वीडियो में कार चालक दो ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को बोनट पर घसीटता नजर आ रहा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बेर सराय रेड लाइट क्रॉसिंग पर कार चालक की हैवानियत का वीडियो सामने आया है।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दो ट्रैफिक पुलिसकर्मी कार के बोनट पर लटके हुए गाड़ी रोकने के लिए चिल्ला रहे हैं। वहीं ड्राइवर कार को रोकने के बजाए फरार होने की कोशिश कर रहा है। इस घटना में ट्रैफिक पुलिस के दो जवान घायल हो गए हैं। उनको सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे की बताई जा रही है। वीडियो फुटेज को देखने से लग रहा है कि ट्रैफिक पुलिस के दो जवान सफेद रंग की कार को रोकने की कोशिश करते हैं लेकिन ड्राइवर नहीं रुकता है। अचानक ड्राइवर के आक्रामक तेवर को देख ट्रैफिक पुलिस के जवान घबरा जाते हैं। वे अपनी जान बचाने के लिए गाड़ी के बोनट पर लटक जाते हैं।
हैरान करने वाली बात यह कि इस पूरे घटनाक्रम के दौरान ड्राइवर कार को दूसरी दिशा में मोड़ता है।
कार जब धीमी होती है तब भी दोनों गाड़ी को रोकने के लिए चिल्लाते नजर आते हैं। फिर भी कार चालक उनकी बात को अनसुना कर देता है। इस बीच, एसजेएच अस्पताल से घायलों के बारे में सूचना मिली। फिर पुलिस टीम एसजेएच अस्पताल पहुंची। पुलिस टीम ने एएसआई प्रमोद और एचसी शैलेश चौहान को एसजेएच अस्पताल में घायल हालत में पाया। हालांकि दोनों होश में थे। एएसआई प्रमोद का बयान दर्ज किया गया जिसमें उन्होंने बताया कि वह एचसी शैलेश के साथ वेदांत देशिका मार्ग (बेर सराय मार्केट रोड) पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। करीब 07.45 बजे एक कार नंबर डीएल-9सी-बीसी-7528 लाल बत्ती जंप करके उनकी ओर आई।