मुस्लिमों का वोट नहीं चाहिए हम हारना पसंद करेंगे: शेलेंद्र विधायक

बिहार: भागलपुर के बिहपुर विधानसभा से भाजपा विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने विवादित बयान देकर राजनीतिक गलियारे में खलबली मचा दी है। मुसलमान को लेकर उन्होंने बयान देते हुए कहा कि हम अपने बयान पर बिल्कुल अडिग है इसमें गलत क्या है। बीजेपी विधायक ने कहा कि हम 'हारना पसंद करेंगे, लेकिन मुस्लिम का वोट नहीं चाहिए।


शैलेंद्र ने कहा कि मुसलमानों का साथ कौन देता है राजद वाला देता है हमें मुसलमानों का वोट नहीं चाहिए। हमनें दस साल में ट्रांसफॉर्मर दिया, रोड दिया लेकिन मुस्लिमों ने हमें दस वोट तक नहीं दिया। हम कितना भी काम कर दें लेकिन मुस्लिम हमें वोट नहीं देता है। इसलिए हम यही कहेंगे कि हमें मुसलमानों का वोट नहीं चाहिए।


बीजेपी विधायक ने कहा कि हिंदू लोग एक बच्चा बच्चा पैदा करता है तो मुस्लिम 20 बच्चा पैदा करता है। उन्हें भी जनसंख्या पर नियंत्रण करना चाहिए। बता दें कल अपने विधानसभा क्षेत्र बिहपुर के अंतर्गत ध्रुवगंज में जनता से संवाद के दौरान विधायक ने कहा कि राजद को निस्तोनाबूत चाहे वह कोई कैंडिडेट रहे। वो राजद नहीं है मियाँ हैं।


आपको बता दें कि इससे पहले भी विधायक शैलेंद्र इस तरह की बातें कह चुके हैं। उनका कहना है कि ओबीसी और हिंदू समाज ही 2025 में विपक्ष को धूल चटाएगा। उन्होंने दावा किया कि 2025 में होने वाले चुनाव में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी। बिहार में 2025 में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में सभी दल अभी से ही जनता के बीच जाकर अपना जनाधार बढ़ाने का काम करना शुरू कर दिया है।