शाहदरा दक्षिणी जोन निगम का बुलडोजर एक्शन अवैध दुकानें और झुग्गियां तोड़ी गई

नई दिल्ली: दिल्ली में डीडीए हो या नगर निगम अतिक्रमण करने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रहा है। बुधवार को शाहदरा दक्षिणी जोन निगम का बुलडोजर रेलवे पुल के पास गरजा, जहाँ अवैध दुकानें और झुग्गियां तोड़ी गईं। दूसरी ओर लक्ष्मी नगर मेन मार्केट, गांधी नगर समेत कई जगह सख़्त कार्रवाई की गई। शाहदरा उत्तरी जोन निगम की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर तीन वार्डों में अभियान चलाया।


वहाँ जितनी भी अस्थायी दुकानें थी उन्हें तोड़ा गया, सड़क पर खड़ी रेहड़ियों और दोपहिया वाहनों को जब्त कर लिया गया। लोगों को अपना सामान छुड़ाने के लिए निगम की टीम से गुहार लगाते देखा गया, लेकिन कोई रियायत नहीं बरती गई। नगर निगम अधिकारियों ने कहा कि अतिक्रमण करने वालों से सख्ती से निपटना जरूरी है, इसलिए किसी को भी छूट नहीं दी जाएगी।


शाहदरा दक्षिणी जोन निगम की टीम ने लक्ष्मी नगर मेन मार्केट में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर दुकानों के बाहर सड़क पर रखे काउंटर, सामान और डमी को जब्त किया। टीम को देखकर काफी दुकानदारों ने अपनी दुकान का बाहर रखा सामान अंदर कर लिया, इसलिए वह लोग कार्रवाई होने से बच गए। वही गांधी नगर मार्केट के पास दिल्ली-सहारनपुर हाईवे की सर्विस रोड पर बोरियों में बंद कपड़ों को भी निगम की टीम उठाकर अपने साथ ले गई। जिसकी वजह से दुकानदार निगम के लोगों से उलझते नजर आए।


वही थोड़ी दूर लोहे के पुल के पास से झुग्गियां और अवैध दुकानों को तोड़ दिया गया। कैलाश नगर में भी कार्रवाई की गई।शाहदरा उत्तरी जोन निगम की टीम ने कर्दमपुरी वार्ड से अतिक्रमण हटाने की शुरुआत की। दुर्गापुरी चौक से 100 फुटा रोड तक कार्रवाई की गई। यहां से सड़क पर खड़ी दो स्कूटी और एक मोटरसाइकिल को जब्त किया गया। सड़कों पर खड़ी रेहड़ियों को निगम की टीम उठाकर ले गई।


बीआर अंबेडकर कालेज के आसपास और वेस्ट ज्योति नगर की सड़कों से अस्थायी दुकानों को हटाया गया। दिलशाद र्गाडन वार्ड में ताहिरपुर रोड लाल बत्ती कार मार्केट और खजूरी चौक से भी अतिक्रमण हटाया। निगम की लगातार कार्रवाई जारी है। निगम की यह कार्यवाही सेकड़ो शिकायते मिलने के बाद शिरू हुई।

अन्य खबरें