नई दिल्ली: पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजौरी गार्डन से अपनी पदयात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत के दौरान कहा कि दिल्ली में आप सरकार द्वारा किये गए कार्यों की गूंज देश के दूसरे राज्यों में सुनाई दे रही है। गुजरात में हमारे 5, गोवा में 2 और कश्मीर में 1 एमएलए है। पंजाब में हमारी सरकार है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में तीन चार महीने बाद चुनाव होने हैं। यह चुनाव आम आदमी पार्टी (आप) को जिताने का नहीं बल्कि दिल्ली को बचाने का चुनाव है। याद कीजिये 2014 कि उन गर्मियों को जब दिल्ली में बिजली की पीक डिमांड 5500 मेगावाट होती थी और सात-सात, आठ-आठ घण्टे बिजली कटौती होती थी। अभी 8500 मेगावाट की पीक डिमांड है फिर भी पावर कट नहीं होता।
उन्होंने कहा कि याद कीजिये 2013 के उस दौर को जब बिजली के बिल हजारों रुपये आते थे, आज या तो जीरो या फिर 700- 800 रुपये का बिल आता है। पिछले 10 सालों में हमने पूरी ईमानदारी के साथ काम किया। ऐसे काम किये जो किसी ने नहीं किया। दूसरे कर भी नहीं सकते, या कह लें कि उनकी नीयत नहीं है। जहां-जहां गंदा पानी आ रहा है, वहां गंदा पानी आना ठीक हो जाएगा। मैं स्वयं इसकी निगरानी कर रहा हूं और हां जिनके यहां पानी के बिल अनाप-शनाप आये हैं, उन्हें बिल देने की जरूरत नहीं है।